झांसी (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) झांसी जिले में एक कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य जख्मी हो गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) आलोक कुमार ने बुधवार को बताया कि 25/26 फरवरी की दरम्यानी रात को झांसी बस स्टैंड से कुछ लोगों को लेकर एक कार उरई की ओर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि रास्ते में कानपुर मार्ग पर बचावली गांव के पास सामने से रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक भी उससे टकरा गया।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार 38 वर्षीय नीतू और 37 साल के सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गये। उन्हें पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है।
कुमार ने बताया कि एक अन्य घटना में सीपरी बाजार क्षेत्र के शिवपुरी बाईपास पर एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार की किसी वाहन से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
भाषा सं. सलीम नरेश
नरेश