सहारनपुर में अज्ञात वाहन की टक्‍कर में मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरा घायल

सहारनपुर में अज्ञात वाहन की टक्‍कर में मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरा घायल

सहारनपुर में अज्ञात वाहन की टक्‍कर में मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरा घायल
Modified Date: February 13, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: February 13, 2025 10:23 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 13 फरवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के जनकपुरी थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी और तीसरा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार नवीन कुमार, शुभम और हिमांशु एक साथ जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जनकपुरी थाना क्षेत्र के निवासी तीनों भाई उत्तराखंड के भगवानपुर में एक फैक्टरी में काम करने जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार यह हादसा दूधली रोड पर कुम्हार हेड़ा के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवीन (32) और शुभम (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों मृत भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, जबकि हिमांशु को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

बिंदल ने कहा कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और टक्कर में शामिल अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

भाषा सं आनन्‍द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में