बहराइच में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत

बहराइच में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 11:14 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 11:14 PM IST

बहराइच (उप्र) दो जुलाई (भाषा) बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार दोपहर बाद बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव निवासी चचेरे भाई गुलशन मिश्रा (13) और सागर मिश्रा (11) मंगलवार दोपहर बाद बाग से आम बीनने जा रहे थे, तभी रास्ते में गांव के ही एक स्थान पर बारिश के पानी से गहरा गड्ढा भरा हुआ था। इसी बीच गुलशन का पैर फिसला और वह गड्ढे में डूबने लगा। भाई को बचाने सागर आगे आया तो वह भी डूबने लगा। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते तब तक दोनों बच्चे डूब चुके थे।

खैरीघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) एस. के. सिंह ने बताया कि बारिश के पानी से भरे गड्ढे में दोनों चचेरे भाई डूब गए थे और दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

एसएचओ ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

भाषा सं आनन्द

धीरज

धीरज