उत्तर प्रदेश में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना के बाद दो कांस्टेबल निलंबित |

उत्तर प्रदेश में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना के बाद दो कांस्टेबल निलंबित

उत्तर प्रदेश में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना के बाद दो कांस्टेबल निलंबित

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 05:06 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 5:06 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 मार्च (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना के बाद रामराज पुलिस थाने में तैनात दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और इनमें से एक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र कुमार नागर ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के लिए कांस्टेबल प्रशांत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि घटना के दौरान एक अन्य कांस्टेबल गौरव कुमार भी मौजूद था।’’

यह अनुशासनात्मक कार्रवाई तब की गई जब घटना का एक वीडियो सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में प्रशांत कुमार, गौरव कुमार की मौजूदगी में गोली चलाता दिख रहा है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)