उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सेप्टिक टैंक में गिरने से दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सेप्टिक टैंक में गिरने से दो बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 09:31 AM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 09:31 AM IST

सोनभद्र (उप्र), 18 दिसंबर (भाषा) सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवल गांव में सेप्टिक टैंक में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि अंकित (पांच) और सौरभ (छह) मंगलवार शाम खेलते-खेलते टूटे ढक्कन वाले सेप्टिक टैंक के पास चले गए और उसमें गिर गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना का पता चलने पर परिवार के सदस्य बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पड़े और उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर खारी

खारी