आगरा (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) आगरा में मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेस वे पर दो बसों के बीच टक्कर हो जाने से करीब चार दर्जन यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि खंदौली थानाक्षेत्र में तड़के साढ़े तीन बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से बनारस जा रही वोल्वो बस में पीछे से एक अन्य बस ने टक्कर मार दी।
घायलों को उपचार के लिए पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक ने बताया कि इस हादसे में लगभग 50 यात्री यात्री घायल हो गये। बताया जा रहा है कि दूसरी बस भी दिल्ली से बनारस जा रही थी।
पुलिस के अनुसार घायलों को खंदौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नजदीकी एत्मादपुर ‘सीएचसी’ ले जाया गया जहां से गंभीर मरीजों को डॉ सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि घायलों का उपचार किया गया। उनके अनुसार उनमें कुछ की हालत गंभीर थी जिसकी वजह से उन्हें आपात चिकित्सा के लिए ले जाने का परामर्श दिया गया ।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार