बलिया (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) जिले की दुबहर पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.4 करोड़ रुपये मूल्य की 700 ग्राम हेरोइन (माद पदार्थ) बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि दुबहर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के चकिया के बारी बन्धे पर स्थित हनुमान मन्दिर के पास से अनिल सिंह और रिपुंजय तिवारी को गिरफ्तार किया।
सिंह ने बताया कि अनिल के पास से 400 ग्राम व रिपुंजय के पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ चालीस लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि हेरोइन की तस्करी करने के दोनों आरोपी जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि अनिल इसके पहले शाहजहांपुर जिले में हत्या के एक मामले में वर्ष 2011 में जेल में बंद था जहां उसकी मुलाकात हेरोइन की तस्करी के आरोप में जेल गए झारखंड के रांची निवासी एक व्यक्ति से हुई।
अनिल सिंह जेल से जमानत पर छूटने के बाद रांची निवासी उसी व्यक्ति के माध्यम से कथित तौर पर हेरोइन तस्करी के अपराध में लिप्त हो गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रिपुंजय तिवारी वर्ष 2007 में हुई हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास का दोषी ठहराया गया है और फिलहाल जमानत पर है। इससे पहले तिवारी को जिला बदर घोषित किया जा चुका है, जिसकी समयावधि पूरी हो चुकी है।
पुलिस ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि होने के कारण अनिल सिंह और रिपुंजय तिवारी एक दूसरे के सहयोगी बन गए।
भाषा सं जफर
संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)