बुलंदशहर (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) बुलंदशहर पुलिस ने तीन दिन पहले बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 1.90 लाख रुपये लूटने के आरोप में देर रात मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान निशांत उर्फ निक्की और शुभम उर्फ बाबा के रूप में की है। उनकी सूचना के आधार पर तीन अन्य साथियों – रवि बैंसला, धर्मवीर और अनुज को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने बताया,”मंगलवार को शेरपुर गांव के पास रात्रि गश्त के दौरान सिकंदराबाद पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया। उन्होंने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर गोलियां चला दीं। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए, जिनकी बाद में पहचान निशांत और शुभम के रूप में हुई।”
सिंह के अनुसार, पूछताछ के दौरान उन्होंने 5 जनवरी को एक डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसमें सिकंदराबाद में एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 1.9 लाख रुपये लूटे गए थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उनकी निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों – धर्मवीर, अनुज और रवि को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि बरामद सामान में लूटी गई 50,100 रुपये की नकदी, दो मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, एक अवैध देशी बंदूक और गोला-बारूद शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि घायल आरोपियों को चिकित्सा के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
भाषा सं जफर नरेश
नरेश