रेल पटरी पर खंबा रखने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

रेल पटरी पर खंबा रखने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 10:39 PM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 10:39 PM IST

रामपुर (उप्र), 22 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के रामपुर में नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग पर खंबा रखने के मामले में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

मुरादाबाद के रेलवे पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पिछली 18 सितंबर को बिलासपुर और रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर छह मीटर लंबा लोहे का खंभा पड़ा होने के मामले में आज सनी उर्फ ​सानिया उर्फ ​संदीप चौहान और बिजेंद्र उर्फ​ टिंकू को गिरफ्तार किया गया। दोनों रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि सनी को उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले से जबकि बिजेंद्र को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों अक्सर वहां शराब पीने जाते थे तथा उस दिन उन्होंने रेल की पटरी के पास शराब पी और वहां एक खंबा पड़ा था जिसे वे चुराना चाहते थे।

वर्मा ने बताया कि जमीन ऊबड़-खाबड़ थी और सनी तथा बिजेंद्र इतने नशे में थे कि जब वे खंभा ले जा रहे थे, उसी समय उन्हें ट्रेन का हॉर्न सुनाई दिया, जिसके बाद वे खंभे को वहीं छोड़कर भाग गए।

गिरफ्तार आरोपियों के इरादों या किसी संगठन से जुड़े होने के बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने कहा, ‘उनका किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है और न ही वे किसी मॉड्यूल से जुड़े हैं।’

उन्होंने बताया कि सनी के खिलाफ बिलासपुर थाने में 14 मामले दर्ज हैं। बिजेंद्र के खिलाफ भी एक मामला दर्ज है।

वर्मा ने बताया कि घटना के पीछे कोई साजिश सामने नहीं आई है।

पिछली 18 सितंबर की रात लगभग 10 बजकर 18 मिनट पर रामपुर में बिलासपुर और रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर छह मीटर लंबा लोहे का खंभा मिला था। चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली थी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया था।

रुद्रपुर सिटी सेक्शन रेलवे इंजीनियर राजेंद्र कुमार की शिकायत पर रामपुर के राजकीय रेलवे पुलिस थाने में रेलवे अधिनियम 1989 की धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान