वाहन के टक्कर मारने पर ट्रक का टायर बदल रहे चालक की मौत, खलासी घायल

वाहन के टक्कर मारने पर ट्रक का टायर बदल रहे चालक की मौत, खलासी घायल

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 05:57 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 05:57 PM IST

सहारनपुर (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर नानौता के पास ट्रक (डंपर) का टायर फटने पर उसे बदलने में जुटे चालक की तब मौत हो गई जब किसी अन्य ट्रक ने उसके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि 26 जनवरी को शामली के कैराना थाना क्षेत्र के मडांवर निवासी शोएब अली (23) पुत्र विलायत खान सामग्री से भरे ट्रक को लेकर नानौता से शामली की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि बकडौली स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास उनके वाहन का टायर फट गया जिसके बाद शोएब ने सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर दिया और टायर बदलने में जुट गए।

इसी बीच पीछे से आने वाले एक अन्य ट्रक (डंपर) ने उसके ट्रक मे टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण चालक शोएब अली और खालासी रूमान पुत्र अय्यूब गंभीर रूप से घायल हो गये।

जैन ने बताया कि मौके पर मोजूद राहगीरों और थाना नानौता पुलिस ने दोनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने शोएब अली को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता विलायत ने थाने मे तहरीर देकर टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक के विरुद्ध थाने मे तहरीर दी है। पुलिस हादसे के कारणो की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर

संतोष

संतोष