विधानसभा में पूर्व मंत्री श्यामदेव राय चौधरी, किरणपाल सिंह समेत दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि

विधानसभा में पूर्व मंत्री श्यामदेव राय चौधरी, किरणपाल सिंह समेत दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 04:10 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 04:10 PM IST

लखनऊ, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को पूर्व मंत्रियों– श्यामदेव राय चौधरी, किरणपाल सिंह समेत हाल में दिवंगत हुए सदन के पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की।

प्रश्नकाल के दौरान करीब एक घंटे बाद जब स्थगित सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हाल में दिवंगत हुए सदन के पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा।

महाना ने वाराणसी दक्षिणी से सात बार विधानसभा सदस्य रहे पूर्व मंत्री श्यामदेव राय चौधरी, बुलंदशहर जिले के अगौता क्षेत्र से पूर्व सदस्य एवं पूर्व मंत्री किरण पाल सिंह, गढ़मुक्तेश्वर से पूर्व सदस्य वीरेंद्र सिंह ढांढा और कनक सिंह, गोंडा जिले के मुजेहना से पूर्व सदस्य रामपाल सिंह, अलीगढ़ के इगलास से पूर्व सदस्य राजवीर दिलेर, प्रतापगढ़ के पूर्व सदस्य हरि प्रताप सिंह, फतेहपुर के जहानाबाद के पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, मुजफ्फरनगर के थाना भवन के पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश, प्रयागराज के मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया, रायबरेली के डलमऊ से पूर्व विधायक गजाधर सिंह, बरेली के भोजपुरा से पूर्व विधायक कुंवर सुभाष पटेल और कुशीनगर जिले के पूर्व विधायक नारायण उर्फ भुलई भाई के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा।

महाना ने कहा,‘‘पूर्व सदस्यों के निधन से पूरा सदन शोकाकुल है। मैं अपनी ओर से, पूरे सदन की ओर से ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”

उन्होंने कहा कि मृतकों के शोकाकुल परिवारों को शोक संदेश भेजा जाएगा।

इसके बाद पूरे सदन ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत पूर्व सदस्यों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार