प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज थानाक्षेत्र के भवानीगढ़ गांव में बुधवार सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस उपाधीक्षक अतुल अंजान त्रिपाठी नें बताया कि जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर भवानीगढ़ गाँव में नहर की पटरी पर निर्माण कार्य चल रहा है और कुछ मजदूर सड़क के किनारे स्थित भगवान प्रसाद के मकान में किराए पर रहते हैं।
Read More : उर्फी जावेद का नया वीडियो देखकर आ जाएगा पसीना, गीले बाल और ब्लैक बिकिनी में फैंस पर बरपा रही कहर
उन्होंने बताया कि मजदूर सुबह जब कमरे में खाना बना रहे थे तभी गैस लीक हो गयी और पाईप में आग पकड़ लिया, तब मजदूरों ने सिलेंडर को बाहर फेंक दिया और उसमें विस्फोट हो गया। त्रिपाठी ने बताया कि उसी समय शिक्षक लालबहादुर यादव (52 ) अपने भाई अखिलेश यादव के साथ वहां से गुजरे थे और विस्फोट के कारण सिलेडर के टुकड़े लगने से दोनों भाई घायल हो गए।
Read More : बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे सौरव गांगुली ! ट्वीट कर कही ये बात
उन्होंने बताया कि इलाज के लिए दोनों को तत्काल सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज लाया गया जहां लालबहादुर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अखिलेश यादव को मेडिकल कालेज ले जाने को कहा गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
बरेली में दुकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
7 hours ago