Transfer of IPS officers in Uttar Pradesh : लखनऊ। देश में तबादलों का दौर निरंतर ही जारी है। कई प्रदेशों में आए दिन आईएएस, आईपीएस एवं अन्य विभागों में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। उत्तरप्रदेश में तो प्रतिदिन तबादले हो रहे है। वहीं एक बार फिर यूपी में वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। जिसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।
Transfer of IPS officers in Uttar Pradesh : अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया को अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) लखनऊ जोन नियुक्त किया गया है। वह लखनऊ कमिश्नरेट में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) के पद पर कार्यरत थे। देवीपाटन जोन के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) के पद पर भेजा गया है। वहीं अमरेंद्र प्रसाद सिंह को डीआईजी देवीपाटन जोन बनाया गया है।
Transfer of IPS officers in Uttar Pradesh : प्रवीण कुमार को आईजी अयोध्या जोन, नचिकेता झा को आईजी मेरठ जोन और दीपक कुमार को आईजी जोन आगरा भेजा गया है। जबकि सुरेश कुलकर्णी को अलीगढ़ का डीआईजी और अमित वर्मा को कानपुर का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। बता दें कि पिछले महीने उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस के तबादले किए गए।