UP Trains Cancelled |

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… अचानक रद्द हुई शताब्दी-वंदेभारत समेत 34 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... अचानक रद्द हुई शताब्दी-वंदेभारत समेत 34 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  September 20, 2024 / 05:32 PM IST, Published Date : September 20, 2024/5:32 pm IST

UP Trains Cancelled: उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतरने से दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते यहां से गुजरने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बता दें कि 34 रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है। वहीं, कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। वहीं, रेलवे ने दो दिन में रेल मार्ग सही होने की बात कही है। बता दें कि दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर रेलवे की चार लाइन हैं। लेकिन, बुधवार को मालगाड़ी के 26 डिब्बे बे-पटरी होने के कारण इनमें 3 मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जिसके चलते ये परेशानी हो रही है।

Read More: Motorola Razr 50 First Sale Offers: मोटोरोला के फ्लिप फोन Razr 50 की सेल शुरू, यहां मिल रहा 15000 रुपए का बंपर डिस्काउंट 

 100 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित 

दरअसल, वृंदावन रोड स्टेशन और अझई के बीच बुधवार को मालगाड़ी के 26 डिब्बे ट्रैक से उतर गए थे, जिसके बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे मार्ग पर चलने वाली 100 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हो गई हैं। रेलवे के अमुसार, 34 रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा तो 60 से अधिक को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है। वहीं, आठ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।

Read More: Black Coffee Benefits: डिप्रेशन दूर करने से लेकर वजन घटाने तक, ब्लैक कॉफी पीने से मिलते हैं कई गजब के फायदे 

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

रेलवे के द्वारा कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी, इसमें 12652 निजममुद्दीन-मदुरई, 12138 फिरोजपुर -छत्रपति शिवाजी एक्सप्रेस, 12264 निजामुद्दीन-पुणे, 12618 निजाममुद्दीन-एर्णाकुलम, 12650 निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, 11450 श्री माता वैष्णो धाम कटड़ा-जबलपुर, 12550 जम्मू तवी-दुर्ग,12616 नई दिल्ली-चेन्नई, 12908 निजामुद्दीन-बांद्रा, 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल, 22182 निजामुद्दीन-जबलपुर समेत कई ट्रेनें शामिल है।

Read More: Pitru Paksha 2024 Tarpan Vidhi: इस मंत्र और विधि से करें पितरों का तर्पण, मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद, घर आएगी सुख-समृद्धि 

एक ही लाइन से रुक-रुक कर गुजर रही ट्रेनें

दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों को एक-एक कर चौथी डाउनलाइन से रुक-रुक कर निकाला जा रहा है। केवल एक लाइन चालू होने की वजह से राजधानी समेत अन्य कई प्रमुख ट्रेनें काफी देर तक आगरा से मथुरा तक रेंगते हुए आगे बढ़ रही हैं। एक ट्रेन का रूट क्लीयर होने के बाद दूसरी ट्रेन को आगे बढ़ाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि, ‘मालगाड़ी हादसे के वक्त मेन डाउन लाइन पर जा रही थी। हादसे के बाद मेन अपलाइन और मेन डाउन लाइन का काफी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। टेढ़ी हुई पटरियों को हटाकर नई पटरियां लगाने का काम किया जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers