Train Accident Conspiracy: Attempt to overturn Kalindi Express in Kanpur

Train Accident Conspiracy: भारत में फिर बड़े ट्रेन हादसे की साजिश! ट्रैक पर LPG सिलेंडर रख इस एक्सप्रेस गाड़ी को पलटाने की कोशिश, तेज धमाके से मचा हड़कंप

भारत में फिर बड़े ट्रेन हादसे की साजिश! ट्रैक पर LPG सिलेंडर रख इस एक्सप्रेस गाड़ी को पलटाने की कोशिश, Train Accident Conspiracy: Attempt to overturn Kalindi Express in Kanpur

Edited By :   Modified Date:  September 9, 2024 / 08:36 AM IST, Published Date : September 9, 2024/8:36 am IST

कानपुरः Train Accident Conspiracy उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रेन हादसे की साजिश रची गई। शिवराजपुर इलाके में रविवार की रात अनवरगंज-कासगंज रूट पर रेलवे लाइन पर किसी ने गैस सिलेंडर रख दिया था। इंजन के सिलेंडर से टकराने पर जोरदार धमाका हो गया। फिलहाल, किसी नुकसान की सूचना नहीं है। घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला मिला है। उसमें बारूद और माचिस रखा हुआ था।

Read More : Today News and Live Updates 09 September 2024 : PM मोदी से मिलेंगे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, गुजरात में गणेश पंडाल पर पथराव, जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी ढेर, यहां जानें आज की बड़ी खबरें

Train Accident Conspiracy मिली जानकारी के अनुसार सरजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर श्याम करीब 8:30 बजे के आसपास कानपुर से भिवानी जा रही कालिंद्री एक्सप्रेस 14117 ने जैसे ही मुंडेरी क्रॉसिंग को पार किया वैसे ही एक एलपीजी सिलेंडर ट्रेन से टकरा गया। काफी तेज धमाका होने पर लोको पायलट ने ट्रेन को तुरंत वहीं पर रोक दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही वही लखनऊ से बांद्रा टर्मिनस के लिए जा रही लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस को बिल्हौर स्टेशन पर ही रोक दिया गया।

Read More : Jammu-Kashmir : आतंकियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो दहशतगर्दों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

हादसे के बाद चालक ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे के कर्मचारियों को दी सूचना मिलते ही रेलवे के अवसर और कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने जब घटनास्थल के आसपास निरीक्षण शुरू किया तो महज कुछ दूरी पर ही पुलिस को एक एलपीजी सिलेंडर और उसके बाद कुछ दूरी पर माचिस और पेट्रोल की बोतल भी बरामद हुई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से इन सभी चीजों को खर्चे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की शुरू कर दी है।

Read More : Rahul Gandhi in USA : संविधान पर हमला स्वीकार नहीं..राहुल गांधी ने BJP और RSS को लिया आड़े हाथ, अमेरिका में PM मोदी को लेकर दिया ऐसा बयान

कानपुर में ही उतरे थे साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे

कानपुर-झांसी रूट पर कानपुर में 16 अगस्त की रात करीब ढाई बजे साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया था। इसमें रेलवे ने साजिश की बात कही थी। मामले की जांच चल रही है और पुलिस ने साजिश की आशंका से इन्कार किया है। हालांकि, रेलवे अपनी बात पर अड़ा है। एक सप्ताह बाद ही 23 अगस्त की रात फर्रुखाबाद में अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर रखा गया लकड़ी का मोटा बोटा कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस के इंजन से टकरा गया था। हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ था। घटना में दो युवक पकड़े गए थे। उन्होंने शराब के नशे में लकड़ी का बोटा रखने की बात स्वीकार की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp