पर्यटन विभाग को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

पर्यटन विभाग को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 04:06 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 04:06 PM IST

आगरा (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) आगरा में उत्तर प्रदेश (यूपी) पर्यटन के क्षेत्रीय कार्यालय को मंगलवार को एक ई-मेल भेजकर ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल यूपी पर्यटन को प्राप्त हुआ है। ईमेल के हिसाब से हमें कुछ नहीं मिला। बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते और अन्य टीम सुरक्षा जांच के लिए ताजमहल पहुंच गई हैं।”

यूपी पर्यटन की उप निदेशक दीप्ति वत्स ने कहा, “हमें मंगलवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला जिसके बाद हमने वह ई-मेल आगरा पुलिस और एएसआई को भेज दिया।”

भाषा सं राजेंद्र राजकुमार

राजकुमार