निर्दोष को प्रताड़ना और अपराधी को अभयदान उत्तर प्रदेश में प्रशासन का मूलमंत्र: प्रियंका

निर्दोष को प्रताड़ना और अपराधी को अभयदान उत्तर प्रदेश में प्रशासन का मूलमंत्र: प्रियंका

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 03:05 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 03:05 PM IST

लखनऊ, नौ सितंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रायबरेली जिले में रूपयों से भरा बैग पुलिस को देने गये एक युवक को ही लूट का आरोपी बनाकर जेल भेजने के मामले पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि निर्दोष को प्रताड़ना और अपराधी को अभयदान उत्तर प्रदेश में प्रशासन का मूलमंत्र बन गया है।

प्रियंका ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर की गयी टिप्पणी में कहा, ”यूपी पुलिस के लिए कानून-व्यवस्था खिलवाड़ बन चुकी है। रायबरेली में एक जनसुविधा केंद्र संचालक रवि चौरसिया के साथ आठ लाख रूपये की लूट हो गई। उनका रूपयों से भरा बैग बदमाश छीनकर भाग गए। रास्ते में किसी कारण से बदमाश बैग को सड़क किनारे छोड़ गए। वह बैग दीपू नाम के व्यापारी को मिला। दीपू कुछ लोगों को साथ लेकर बैग थाने में जमा कराने गए तो पुलिस ने उन्हें ही जेल भेज दिया।”

उन्होंने घटना का विवरण साझा करते हुए कहा, ”इस बात पर व्यापारी विरोध में उतर आए। विरोध को देखते हुए दूसरे थाने को जांच सौंपी गई। जांच में पाया गया कि दीपू ने अच्छे नागरिक का फर्ज अदा किया लेकिन पुलिस ने उन्हें ही आरोपी बना दिया। इस आधार पर अदालत ने दीपू को जमानत दे दी। निर्दोष को प्रताड़ना और अपराधी को अभयदान- यूपी में प्रशासन का यही मूलमंत्र बन गया है।”

गौरतलब है कि रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के एक युवक को रास्ते में रूपयों से भरा बैग मिला जो उसने प्रधान प्रतिनिधि के साथ जाकर पुलिस को सौंप दिया लेकिन पुलिस ने उसे ही लूट का आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। बाद में जब मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू किया तो शनिवार को युवक को रिहा किया।

जेल से छूटने के बाद गौरव उर्फ दीपू ने संवाददाताओं को बताया कि वह पानी लेने जा रहा था, तभी रास्ते में उसे एक बैग पड़ा मिला। वह प्रधान प्रतिनिधि के साथ बैग लेकर थाने पहुंचा और जमा कराया तो पुलिस ने उसे थाने में बैठा लिया।

उसने बताया कि रात में पुलिसकर्मी उसे जंगल में ले गये और उसके हाथ में बैग पकड़ाकर वीडियो बनाया और उसके बाद दूसरे रास्ते से वापस ले आये। बाद में उसे ही लूट का अभियुक्त बना दिया।

आरोपी बनाए गए युवक की मां सुनीता ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की थी।

भाषा सलीम

मनीषा नरेश

नरेश