Magh Mela in Prayagraj on CM Yogi : प्रयागराज। मकर संक्रांति पर्व पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के पावन संगम में स्नान के साथ लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाला माघ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया। मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद के मुताबिक, सोमवार को दोपहर 12 बजे तक लगभग 21 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने बताया कि रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना शुरू हो गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं।
Magh Mela in Prayagraj on CM Yogi : तीर्थ पुरोहित आचार्य राजेंद्र मिश्र ने बताया कि मकर संक्रांति में स्नान का मुहूर्त कल रात्रि दो बजकर 42 मिनट पर सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश के साथ शुरू हुआ है और यह आज सूर्यास्त तक रहेगा। उन्होंने बताया कि चूंकि माघ मेला सर्दी के मौसम का मेला है, इसलिए कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद स्नानार्थियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है और लोग आज तड़के से ही स्नान कर रहे हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि स्नान के दौरान किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी की दो टीमें घाटों पर तैनात की गई हैं।
इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर कहा कि, स्नान-दान व उपासना के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के सुअवसर पर तीर्थराज प्रयागराज स्थित त्रिवेणी में ‘आस्था की डुबकी’ लगाने वाले पूज्य साधु-संतों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! मकर संक्रांति के अवसर पर 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर अपनी श्रद्धा निवेदित की है। पर्व के सकुशल संपन्न होने की प्रशासन व प्रदेश वासियों को बधाई!
स्नान-दान व उपासना के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के सुअवसर पर तीर्थराज प्रयागराज स्थित त्रिवेणी में ‘आस्था की डुबकी’ लगाने वाले पूज्य साधु-संतों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!
मकर संक्रांति के अवसर पर 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर अपनी श्रद्धा निवेदित की है।
पर्व के…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2024
Follow us on your favorite platform: