शरीक़ सिद्दीकी, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के टीएमयू में पांचवी मंजिल से कूद कर आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। बता दें कि आत्महत्या करने वाली छात्रा टीएमयू में बीटेक फर्स्ट इयर की स्टुडेंट बताई जा रही है। छात्रा करूणा विश्वकर्मा नाम की बताई जा रही है।
बता दें कि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित दिल्ली हाइवे पर है। जहां की पांचवी मंजिल के कूदकर छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद छात्रा को इलाज के लिए आईसीयू में एडमिट किया गया था। वहीं, हालत बिगड़ने के चलते छात्रा की सिथिति में सुधार नहीं हो पाया और आज उसने इलाज को दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बता दें कि इसके पूर्व भी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की कई छात्राओं द्वारा आत्महत्या की जा चुकी है। वहीं, सुसाइड करने वाली छात्रा बिहार के जनपद मधुबनी की रहने वाली है। वहीं, पांचवी मंजिल से कूदने के पहले छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा था, जो उसके कमरे से बरामद किया है। कहा जा रहा है कि छात्रा काफी परेशान थी। छात्रा के इस कदम से परिवार में मातम छाया हुआ है।