(तस्वीरों सहित)
गाजियाबाद (उप्र), 28 मार्च (भाषा) गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना इलाके में एक पेपर मिल में शुक्रवार सुबह बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे की है जब मजदूर मिल में काम कर रहे थे।
पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अचानक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे तीनों मजदूर उछलकर 50 फीट दूर जा गिरे।’’
सूत्र ने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव क्षत-विक्षत हो गए।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया, ‘‘मृतकों की पहचान योगेंद्र, अनुज और अवधेश के रूप में हुई है। फैक्टरी मालिक अवनीश मोदीनगर में रहते हैं। फैक्ट्ररी में लेमिनेशन पेपर बनाया जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मृतक मजदूरों के परिजन मौके पर पहुंच गये हैं और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।’’
भाषा सं आनन्द खारी
खारी