भदोही में अनियंत्रित टाटा सूमो नाले में फंसने से तीन स्कूली बच्चे घायल

भदोही में अनियंत्रित टाटा सूमो नाले में फंसने से तीन स्कूली बच्चे घायल

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 12:49 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 12:49 PM IST

भदोही, (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) भदोही में सोमवार को बच्चों को स्कूल ले जा रही एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर एक नाले में जाकर फंस गई, जिससे उसमें सवार तीन बच्चे घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, वाहन में कुल 11 स्कूली बच्चे सवार थे। अचानक हुए इस हादसे से बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि औराई के गरौली में सोमवार को 11 बच्चे एक निजी टाटा सूमो से स्कूल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक राजेंद्र यादव अपने एक सहयोगी को गाड़ी चलाना सिखा रहा था और सहयोगी नकटापुर गाँव के पास वाहन पर से संतुलन खो बैठा। इसके बाद गाड़ी सड़क से करीब पांच फुट नीचे उतर कर नाले में फंस गई।

अधिकारी ने बताया कि घटना सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि पवन, अंश और अभिषेक नाम के तीन बच्चों के सिर में मामूली चोट आई। इलाज के बाद सभी को उनके अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई जा रही है। सभी 11 बच्चों की उम्र पांच साल से आठ साल के बीच है।

मौके पर पहुंचे औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया की टाटा सूमो को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है और चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द

गोला

गोला