लखनऊ: Triple Murder in Lucknow उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां चचेरे भाई ने भाई, उसकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोप फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल हुई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश कर रही है।
Read More: भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का सेक्सी वीडियो वायरल, सेक्सी डांस देख फटी रह जाएंगी आंखें
Triple Murder in Lucknow जानकारी के अनुसार मामला मोहम्मदनगर का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि चचेर भाई ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें महिला फरहीन, उसका बेटा हंजला और चाचा मुनीर उर्फ ताज की मौत हो गई।
परिवार की पीड़ित फरीद खां ने बताया कि लल्लन ने इस जमीन पर अपना कब्जा जमाया हुआ था। इस जमीन की पैमाइश के लिए मुनीर की ओर से मलिहाबाद तहसील में वाद दायर हुआ था। शुक्रवार को जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल आने वाले थे। यह बात से गुस्साएं लल्लन ने विवाद शुरू कर दिया और विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू कर दी, जिससे महिला, बेटा और चाचा की मौत हो गई। वारदात के बाद हत्यारोपित पिता-पुत्र भाग गया।
घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है और आरोपी तलाश में जुटी हुई है।
Video caution⚠
देखिए लाइव मर्डर का वीडियो
लखनऊ में हुआ तिहरा हत्याकांडमलिहाबाद में मुनीर, पत्नी फरहीन और बेटे हंजला खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई विवादित जमीन का एक विवाद आज सुलझना था राजस्व अधिकारी के सामने ही जमकर फायरिंग हुई हत्या का आरोप मुनीर के सौतेले भाई पर है… pic.twitter.com/FmzOK1eFl7
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) February 2, 2024
मथुरा में भाजपा नेता के घर में बने मंदिर से…
2 hours agoUP Hindi News: सिरफिरे आशिक ने बीच रोड पर युवती…
4 hours ago