3 people including uncle-nephew died in a horrific road accident

UP Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में मामा-भांजे समेत तीन लोगों की मौत, आपस में टकराई दो बाइक

UP Road Accident News : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मामा-भांजे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2024 / 10:34 PM IST
Published Date: December 1, 2024 10:32 pm IST

आगरा : UP Road Accident News : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मामा-भांजे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि डौकी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर-टूण्डला मार्ग पर हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि डौकी के नगरिया रामकरन इलाके का रहने वाला मनीष (22) शनिवार सुबह बाइक से अपनी पत्नी पूजा और 10 वर्षीय भांजे रामकिशन के साथ फिरोजाबाद के नगला सिंधी में खेत पर काम करने गया था।

यह भी पढ़ें : Jio network down today: कई राज्यों में ठप्प हुआ Jio का नेटवर्क.. नहीं हो रहे कॉल और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, बता रहा ‘पहुंच से बाहर’

आमने-सामने टकराई दोनों बाइक

UP Road Accident News :  अधिकारी ने बताया कि देर शाम लौटते समय मनीष की बाइक की यमुना नदी पुल पर सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में रामकिशन और दूसरी बाइक पर सवार सूरज की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने सूरज की उम्र 16 साल बतायी है। पुलिस के मुताबिक, मनीष व उसकी पत्नी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि पूजा को फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त अमीषा ने बताया कि बाइकों की गति तेज थी और बाइक सवारों ने हेलमेट लगाये होते तो उनकी जान बच सकती थी।उन्होंने बताया कि वहीं गंभीर रूप से घायल महिला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp