Road Accident News Today | Photo Credit: IBC24
फर्रुखाबाद: Up Road Accident Newsफर्रुखाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां गुरुवार को गैसे सिलेंडर से लदे ट्रक और डंपर की टक्कर हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूपा से घायल हो गए है।
Up Road Accident News पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुम्हौली गांव के पास सुबह लगभग सात बजे गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक और बोहोरिकपुर की तरफ से आ रहे डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि इस भीषण टक्कर में ट्रक चालक अभिमन्यु (42) डंपर चालक राहुल (40) और रामकिशोर (55) नामक एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में चार अन्य लोग भी घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनमें से दो को गंभीर हालत के मद्देनजर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है।