अमरोहा के स्कूल में ‘नानवेज’ लाने पर नर्सरी छात्र को निकाला, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

अमरोहा के स्कूल में 'नानवेज' लाने पर नर्सरी छात्र को निकाला, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 06:56 PM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 06:56 PM IST

अमरोहा, छह सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नर्सरी के छात्र को कथित तौर पर एक निजी स्कूल से निकाल दिया गया क्योंकि वह अपने ‘लंच बॉक्स’ में नॉनवेज (मांसाहार) खाना लेकर आया था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

स्थानीय पुलिस के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार को हिल्टन कान्वेंट स्कूल में हुई।

स्कूल के प्रधानाचार्य अवनीश कुमार शर्मा ने बाद में बच्चे की मां को बताया कि उसका बेटा स्कूल में धार्मिक टिप्पणियां करता था और हर दिन ‘नॉनवेज’ भोजन लाता था। इसके बाद प्रधानाचार्य और बच्चे की मां के बीच तीखी नोकझोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है।

हालांकि, इस घटना के संबंध में कोई औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन अमरोहा के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) विष्णु प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

डीआईओएस ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि, ‘‘जांच समिति में जिले के दो माध्यमिक विद्यालयों के दो प्रधानाचार्य और एक राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शामिल हैं।”

उन्होंने कहा कि ”समिति को दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।’

सिंह ने कहा, ‘‘समिति की रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा चंदन आनन्द रंजन संतोष

संतोष