उन्नाव में कार पलटी, तीन लोगों की मौत

उन्नाव में कार पलटी, तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 09:11 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 09:11 PM IST

उन्‍नाव, 18 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में उन्‍नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से अयोध्या जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी।

इस घटना में कार सवार वैभव पांडेय (35), मनोज सिंह (45) तथा अरविंद सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में महेन्द्र सिंह, आशीष कुमार और अनुज पांडेय नामक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष