कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन युवकों की मौत |

कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन युवकों की मौत

कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन युवकों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 03:12 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 3:12 pm IST

बिजनौर (उप्र) दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद मार्ग पर एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने की घटना में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को नजीबाबाद मार्ग पर रात लगभग साढ़े दस बजे सड़क पर अचानक आवारा पशु के आ जाने से एक कार एक पेड़ से टकरा गई।

सिंह ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जिनकी पहचान अश्विनी, सारांश और अनिरुद्ध के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया मरने वाले युवकों की उम्र 23 से 24 साल के बीच है ।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों की उम्र भी 23 से 24 साल के बीच है।

पुलिस के मुताबिक सभी छह युवक अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में बिजनौर से नजीबाबाद जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers