सीतापुर (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के कमलापुर क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस डिवाइडर से टकराने के बाद बेकाबू होकर सड़क किनारे खरीदारी कर रहे लोगों को रौंद दिया, जिससे इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कमलापुर क्षेत्र में सीतापुर से लखनऊ जा रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अचानक डिवाइडर से टकराकर बेकाबू हो गयी और सड़क के किनारे दुकानों से सामान खरीद रहे लोगों पर चढ़ गयी, जिससे इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मरने वाले दो लोगों की शिनाख्त पारस कुमार और राजू के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, सभी शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन