उत्तर प्रदेश के भदोही में तेजाब हमले में दूल्हा समेत तीन झुलसे

उत्तर प्रदेश के भदोही में तेजाब हमले में दूल्हा समेत तीन झुलसे

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 06:46 PM IST

भदोही (उप्र), 19 जून (भाषा) भदोही जिले में बारात के दौरान दो अज्ञात लोगों ने दूल्हे पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया जिससे दूल्हे के अलावा दो बच्चे भी गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली स्थित मोढ़ पुलिस चौकी इलाके से सुदामा गौतम (24) की बारात मंगलवार रात जिले के सुरयावा इलाके के तुलापुर बहादुरान गांव में सभाजीत गौतम के यहां गई थी।

बारात में बग्गी पर दूल्हे सुदामा के साथ आर.के. बौद्ध (पांच) और जे.के. बौद्ध (आठ) भी बैठे थे।

उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल से आये दो युवक बग्गी पर चढ़े और दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया। सिंह ने बताया कि घटना में दूल्हा और उसके पास बैठे दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों को आधी रात को ही वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से बुधवार दोपहर सभी को वाराणसी में ही दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी