शाहजहांपुर, 25 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बकरी चराने के दौरान नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए। काफी मशक्कत के बावजूद बच्चों का अभी तक पता नहीं लगा है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के मामुड़ी मोहल्ले में रहने वाले चार बच्चे सोमवार दोपहर बाद गर्रा नदी के किनारे बकरी चराने गए थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान शाहरुख (12), शोएब (14) और अखलाक (11) नदी में नहाने के लिए चले गए।
उन्होंने बताया कि पानी गहरा होने के कारण बच्चे डूबने लगे और शाहरुख के भाई जीशान ने जब इन्हें डूबते देखा तो उसने घर जाकर परिजनों को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह खुद और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गोताखोरों की मदद से डूबे हुए बच्चों की तलाश शुरू कराई गई लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया।
द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है और स्थानीय पुलिस के जवान भी मौके पर हैं।
भाषा सं सलीम नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)