भदोही (उप्र) 25 जनवरी (भाषा) भदोही जिला मुख्यालय की शहर कोतवाली पुलिस ने 17 वर्षीय लड़की को पांच महीने तक बंधक बनाकर रखने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान सुशील कोरी, रामनाथ कोरी और राजा कोरी के रूप में की गई, जो सभी प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मांगलिक ने बताया कि लड़की का 13 दिसंबर 2023 को पहली बार प्रयागराज जंक्शन से अपहरण हुआ था।
उस समय उसके पिता ने प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने लड़की को शंकरगढ़ से बरामद कर सुशील कोरी को गिरफ्तार कर लिया था और लड़की को नारी निकेतन भेज दिया था। लड़की के पिता उसे लेकर भदोही लौट आए।
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 23 अगस्त को उसे एक बाजार से कथित तौर पर फिर से अगवा कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उसके पिता को पता चला कि उनकी बेटी फिर से शंकरगढ़ में है और जब वह उसे छुड़ाने वहां गए तो सुशील कोरी ने उन्हें धमकाकर भगा दिया।
मांगलिक ने बताया कि लड़की को मुक्त कराने के लिए टीम गठित कर दी गई है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)