बांदा, चार दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां क्षेत्र में एक वाहन की टक्कर से ऑटोरिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जमरेही गांव के पास की है जब किसी अज्ञात वाहन ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ऑटोरिक्शा चालक प्रदीप सिंह (20) और यात्री सद्दू सिंह (40) तथा अमित (12) के रूप में हुई है।
शिवराज ने बताया कि रामसनेही (35) नाम व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए कानपुर भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा सवार सभी लोग बिसंडा थाना के पेस्टा गांव के निवासी थे और रात में वे सभी अपने गांव लौट रहे थे।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और टक्कर मारने वाले वाहन के चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
भाषा सं सलीम खारी
खारी