सहारनपुर में 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

सहारनपुर में 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

सहारनपुर में 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार
Modified Date: January 30, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: January 30, 2025 6:32 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 30 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक महिला समेत तीन कथित मादक पदार्थ तस्करों के पास से 50 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी एक ही परिवार के हैं और वे बरेली से स्मैक की तस्करी कर लाते थे और उसे ऊंचे दाम पर बेचते थे।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने नूर बस्ती में एक घर पर छापा मारा और 415 ग्राम स्मैक, 6,140 रुपये नकद और पैकेजिंग सामग्री बरामद की जिसके बाद मुस्तफा, भूरा और नवाबो को गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

बिंदल ने कहा कि गिरोह का सरगना अभी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनका परिवार लंबे समय से नशीले पदार्थ के धंधे में शामिल है।

उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में