मेरठ, नौ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लोहिया नगर क्षेत्र में आटो रिक्शा में सवार महिला हेड कांस्टेबल से छेड़छाड़ के आरोप में तीन युवकों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक महिला हेड कांस्टेबल ने मंगलवार शाम लोहिया नगर थाने में तहरीर दी थी जिसमें आरोप लगाया था कि कल शाम जब वह हापुड़ मार्ग पर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र से आटो रिक्शा में सवार होकर घर लौट रही थी तभी रास्ते में हापुड़ चुंगी के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों ने उससे अभद्रता की।
पुलिस के अनुसार महिला हेड कांस्टेबल का कहना है कि मोटरसाइकिल सवार शराब की बोतल लिये हुए थे और आटो रिक्शा के बगल से गुजरते समय उन्होंने उससे बदतमीजी की और अशोभनीय बातें कीं।
उसने बताया कि जब उसने उन युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने उसे धक्का दे दिया जिससे वह चोटिल हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता ने आरोपियों की मोटरसाइकिल का नंबर पुलिस को दिया, जिसके आधार तीनों आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर जनपद निवासी अजीम और सुहैल तथा मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र निवासी साजिम के रूप में हुई।
उसने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी