ललितपुर, छह जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के जखौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक और युवती की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने सोमवार को बताया कि मामले में युवती कामिनी साहू के पिता सुनील साहू (39), उसके चाचा देशराज साहू (36) और एक महिला रामदेवी साहू (40) को सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि जखौरा थाना क्षेत्र के राजपुर बीघा गांव में एक जनवरी को युवक-युवती के शव बरामद हुए थे। मृतकों की पहचान मिथुन कुशवाहा (22) और कामिनी साहू (18) के रूप में हुई थी।
उन्होंने बताया कि मिथुन का शव पेड़ पर लटका मिला था जबकि कामिनी का शव खेत से मिला था।
पुलिस के मुताबिक, युवक के दोनों हाथ मफ़लर से बंधे थे और युवती के गले में रस्सी कसने का निशान था और मुंह से झाग निकले हुए थे।
मुश्ताक ने बताया कि मामले की जांच में सामने आया कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था और युवक 31 दिसंबर की रात युवती से मिलने उसके घर गया था, जहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़ कर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव पेड़ पर फंदा बनाकर लटका दिया।
एसपी ने बताया कि युवती कामिनी ने मिथुन की हत्या का विरोध किया और घटना की जानकारी पुलिस को देने की धमकी दी, जिससे आक्रोशित होकर उसी रस्सी से गला घोंटकर उसकी भी हत्या कर दी गई और शव खेत में फेंककर उसके मुंह में जहर डाल दिया गया, ताकि दोनों की हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों की हत्या गला घोंटकर किए जाने की पुष्टि हुई है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान