आगरा, एक सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ की मेरठ इकाई को सूचना मिली थी कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर लोगों से पैसे लिये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मेरठ एसटीएफ ने ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक रेस्तरों संचालक अमित और उसके दो साथियों अखिलेश और विनय को गिरफ्तार किया।
थाना ट्रांसयमुना के निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अमित के रेस्तरों में अभ्यर्थियों से सौदेबाजी होती है और परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिंह का कहना है कि इन आरोपियों ने रेलवे भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर भी कई अभ्यर्थियों से ठगी की है।
भाषा सं. नोमान
नोमान