Travel On Tractor Trolley Will Be Ban In UP

Travel On Tractor Trolley Ban : ट्रैक्टर ट्रॉली पर सफर करने वाले हो जाए सावधान! सरकार लाने जा रही नया नियम, जाने क्या है वजह

Travel On Tractor Trolley Ban : योगी सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार ट्रैक्टर ट्रॉलियों में यात्री परिवहन करने पर पाबंदी लगा सकती

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 03:41 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 3:39 pm IST

लखनऊ : Travel On Tractor Trolley Ban : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही एक बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार ट्रैक्टर ट्रॉलियों में यात्री परिवहन करने पर पाबंदी लगा सकती है। ये निर्णय पिछले कुछ दिनों से ट्रैक्टर ट्रॉलियों के एक्सीडेंट के कारण लिए जाने की जानकारी के कारण लिया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली में सफ़र करने के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, 4 अक्टूबर को भी एक हादसा हुआ था।

जिसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। ये घटना मिर्जापुर में हुई थी, जब लोग वाराणसी से अपने घर लौट रहे थे। इसके बाद कई लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सफ़र के दौरान हादसे के शिकार हुए है।

यह भी पढ़ें : The Burning Train बनी कुरुक्षेत्र से खजुराहो जाने वाली गाड़ी, चलती ट्रेन में यात्रियों ने दिखाई समझदारी, देखिए वीडियो

परिवहन मंत्री ने कही ये बात

Travel On Tractor Trolley Ban : इसको लेकर उत्तरप्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, जल्द ही यात्री परिवहन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की तरीकों पर चर्चा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग ली जाएगी। उन्होंने कहा की ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलानी होगी, क्योंकि लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सफ़र को प्राथमिकता देते है। क्योकि ये सस्ता होता है. उन्होंने कहा की नियमों के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लोगों को यात्रा या फिर निजी यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने कहा की व्यवसायिक या फिर कृषि कार्यों के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन नियमों का हमेशा उल्लंघन किया जाता है। इसको लेकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाएंगे। फरवरी में भी उत्तरप्रदेश के कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार 15 लोगों की जान गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers