इस बार शाहजहांपुर जेल में भी निकाला जाएगा लाट साहब का जुलूस

इस बार शाहजहांपुर जेल में भी निकाला जाएगा लाट साहब का जुलूस

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 06:56 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 06:56 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 12 मार्च (भाषा) शाहजहांपुर जिले में होली पर निकलने वाले ‘लाट साहब’ के ऐतिहासिक जुलूस की तर्ज पर इस बार जिला जेल में भी जुलूस निकाला जाएगा।

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बुधवार को बताया कि होली के अवसर पर शहर में हर साल लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है जिसमें शहर के तमाम खास और आम लोग शामिल होते हैं।

उन्होंने कहा कि मगर जेल में बंद कैदी लाट साहब के जुलूस से वंचित रह जाते हैं, ऐसे में वह इस बार होली के ही दिन लाट साहब के पुतले के साथ बंदियों के समक्ष जुलूस निकालेंगे।

उन्होंने बताया कि इस लाट साहब के पुतले पर विभिन्न तरीकों के अपराधों की इबारत लिखी होगी और जुर्म से तौबा करने का संदेश भी लिखा होगा एवं इसे जेल के हर बैरक में ले जाया जाएगा।

लाल ने बताया कि जुलूस के दौरान ‘जेलर’ कृष्ण मुरारी गुप्ता तथा ‘डिप्टी जेलर’ अनिल कुमार विश्वकर्मा के अलावा जेल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी कैदियों के साथ होली खेलेंगे जिसके लिए जेल में ‘हर्बल’ रंग बनाए गए हैं।

जेल अधीक्षक ने बताया कि महिला बंदियों की बैरक में भी यह लाट साहब का जुलूस ‘डिप्टी जेलर’ पूनम पांडे के नेतृत्व में निकाला जायेगा।

शाहजहांपुर में होली में हर साल लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है। यह जुलूस निकालने की परंपरा सन 1728 में शाहजहांपुर के नवाब अब्दुल्ला खान द्वारा शहर में घूम-घूम कर सभी लोगों के साथ होली खेले जाने के साथ शुरू हुई थी।

बाद में इसका स्वरूप बिगड़ता ही चला गया। वर्तमान में एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंस गाड़ी पर बैठाया जाता है और शहर में घुमाया जाता है। इस दौरान लोग लाट साहब को जूते मारते हैं।

भाषा सं सलीम

राजकुमार

राजकुमार