पुलिसकर्मियों का 25 फ़ीसदी बढ़ाया जाएगा ये भत्ता, सिम के साथ हर साल 2 हजार का रिचार्ज भी, इस राज्य सरकार ने दिया तोहफा | This state government has given a big gift to the policemen, this allowance will be increased by 25%

पुलिसकर्मियों का 25 फ़ीसदी बढ़ाया जाएगा ये भत्ता, सिम के साथ हर साल 2 हजार का रिचार्ज भी, इस राज्य सरकार ने दिया तोहफा

पुलिसकर्मियों को इस राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 25 फ़ीसदी बढ़ाया जाएगा ये भत्ता, सिम के साथ हर साल दो हजार का रिचार्ज भी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: October 21, 2021 1:35 pm IST

लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस (Police Smriti Diwas) के मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, लिपिक संवर्ग, हेड कांस्टेबल, कॉन्स्टेबल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पौष्टिक आहार भत्ता 25 फ़ीसदी बढ़ाया जाएगा।

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि क्राइम कंट्रोल, कानून व्यवस्था ड्यूटी और क्राइम होने पर मौके पर पहुंचने वाले कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल को सिमकार्ड दिए जाएंगे और जिन्हें यह सिम कार्ड दिए जाएंगे उन्हें प्रतिवर्ष दो हज़ार रुपये मोबाइल सिमकार्ड भत्ता भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ‘रामायण’ के ‘रावण’ के बाद अब इस मशहूर कैरेक्टर का निधन, 75 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

बता दें हर साल की तरह इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन लखनऊ पुलिस लाइन में किया गया, इस मौके पर पुलिस की ओर से शोक परेड का आयोजन किया गया, पुलिस की ओर से सीएम योगी को शोक पुस्तिका दी गई। शोक पुस्तिका को डीजीपी मुकुल गोयल ने मंच से वाचन किया। शोक पुस्तिका में एक साल के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों की जानकारी होती है।

ये भी पढ़ें: लोकतांत्रिक, स्थिर और समृद्ध बांग्लादेश से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा: अमेरिकी राजनयिक

1 सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 के बीच शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी लखनऊ बुलाया गया था, इस दौरान उत्तर प्रदेश के चार पुलिसकर्मी- सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव, कांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल हरविंदर सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह शहीद हुए थे।

 
Flowers