UP Crime News
लखनऊ : UP Crime News : हाइवे पर सफर करने वाले लोग अक्सर ढाबों पर खाना खाते हैं। सफर करने वाले कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हे मांस खाना पसंद होता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे है, जिसे सुनने के बाद शायद आप हाइवे पर बने ढाबों पर मांस खाना छोड़ देंगे। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया, जो ढाबों में मुर्दा मवेशी बेचते थे।
यह भी पढ़ें : लोहड़ी शोभायात्रा के दौरान उग्र हुआ कलाकार, युवक पर हमला करने का वीडियो हो रहा वायरल
UP Crime News : मिली जानकारी के अनुसार, इस गिरोह के लोग गांवो मे घूम घूम कर पशुओ को जहर देकर मौत की नींद सुला देते थें। इसके बाद वे मरे हुए पशुओं को ठेकेदार की सेटिंग से हापुड़, मेरठ, मुज़फ्फरनगर और गाज़ियाबाद के हाईवे पर बने ढाबो पर कम दाम मे सप्लाई करते थे। पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 गाड़ियों में 8 क्विंटल मांस जब्त किया है। जांच मे यह मांस जहर से मरे पशुओ का निकला।
1-सुमित पुत्र श्याम लाल निवासी मेरठ।
2-साकिब पुत्र राशिद निवासी अमरोहा।
1- शेखर ठेकेदार निवासी हापुड़।
2- विनय कुमार निवासी हापुड़।
3- चाँद पहलवान निवासी हापुड़।
4-सौरभ जाटव निवासी मेरठ।
5-भूषण ठेकेदार निवासी मेरठ।