CM Yogi statement on Hindutva: दुनिया में सिर्फ एक ही धर्म है और वो है सनातन धर्म, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान

CM Yogi statement on Hindutva: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि धर्म एक ही है और वह है 'सनातन धर्म'

  •  
  • Publish Date - October 3, 2023 / 09:09 AM IST,
    Updated On - October 3, 2023 / 09:10 AM IST

लखनऊ : CM Yogi statement on Hindutva:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि धर्म एक ही है और वह है ‘सनातन धर्म’ बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति हैं। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में अपने पितामह गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 54वीं एवं अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की नौवीं पुण्यतिथि समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में अंतिम दिन समापन सत्र को संबोधित ये बात कही।

यह भी पढ़ें : Newsclick ED Raids: न्यूज़क्लिक से जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी, ​विदेशी फंडिग मिलने पर दर्ज हुई थी FIR… 

सनातन धर्म पर आघात से आएगा मानवता पर संकट: सीएम योगी

CM Yogi statement on Hindutva:   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा, ‘सनातन धर्म मानवता का धर्म है। यदि सनातन धर्म पर आघात होगा तो विश्व की मानवता पर संकट आ जाएगा।’ गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘श्रीमद्भागवत का सार समझने के लिए विचार में संकीर्णता नहीं होनी चाहिए। संकुचित सोच वाले विराटता का दर्शन नहीं कर सकते। इस कथा ज्ञान यज्ञ में सातों दिन पूरी तन्मयता के साथ आप सभी ने कथा का श्रवण किया। यह निश्चित ही जीवन में कुछ अच्छे परिवर्तन का कारण बनेगा।’

यह भी पढ़ें : Shimla-Kalka Track: शिमला-कालका रेल लाइन पर फिर से दौड़ी ट्रेनें, इस वजह से तीन महीने से बंद थी सेवा

जो यहां नहीं है वह दुनिया में और कहीं नहीं मिलेगा : योगी आदित्यनाथ

CM Yogi statement on Hindutva:   श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘श्रीमद्भागवत महापुराण ने मुक्ति की जो बात की है वह केवल सनातन धर्म में ही मिलेगा और कहीं नहीं देखने को मिलेगा। यह गारंटी भी भगवान वेदव्यास ही दे सकते हैं, जो यहां है वही सर्वत्र है और जो यहां नहीं है वह दुनिया में और कहीं नहीं मिलेगा। भारत के सभी नागरिकों को इस पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp