नई दिल्ली: UP News in Hindi उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी शख्स ने ऐसा काम किया कि पुलिस भी हैरान हो गई। दरअसल, यहां एक युवक ने पुलिस को फोन किया और कहा कि मेरे घर से आलू चोरी हो गए हैं। पता लगाना है कि किसने चुराए हैं। इतना ही नहीं युवक ने पुलिस को अपने घर भी बुला लिया। जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो युवक शराब के नशे में था। जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की।
UP News in Hindi मिली जानकारी के अनुसार, जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मन्ना पुरवा का है। जहां एक युवक ने आलू की चोरी पर पुलिस को अपने घर बुला लिया। जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो युवक शराब के नशे में था। जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की। शिकायत पर शराबी युवक ने कहा कि मेरे घर से आलू चोरी हो गए हैं। मैं उन्हें लेकर आया था। सोचा था सब्जी बनाऊंगा। लेकिन वो चोरी हो गए। युवक से पूछा जाता है कि आलू कितने किलोग्राम थे। इस पर पहले वो कहता है कि कितने भी हों उससे क्या। फिर से पूछने पर कहता है कि होंगे यही कोई 250-300 ग्राम।
हरदोई में पुलिस के द्वारा विजय से पूछताछ का वीडियो वायरल हो रहा है। जिले में ढाई सौ ग्राम आलू चोरी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो तेजी से ट्रेडिंग कर रहा है। कई लोग पुलिस की जांच और कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है।
Follow us on your favorite platform: