मथुरा । भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा मंगलवार को रास पूर्णिमा के मौके पर जिला मुख्यालय के समीप ‘जवाहर बाग’ में प्रस्तुत किया जाने वाला ‘महारास नृत्य’ कार्यक्रम तेज बारिश के चलते अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया। ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने बताया कि अब यह कार्यक्रम बुधवार रात को आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तकरीबन समय पर पहुंच चुके थे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दर्शक बारिश शुरू हो जाने के चलते कार्यक्रम स्थल से जाने लगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इस कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी के अलौकिक प्रेम की शुरुआत और बाद की लीलाओं के नयनाभिराम दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे।
सपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
7 hours agoलखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
8 hours ago