मुरादाबाद : Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक गौतस्कर को गोवंशीय पशु को काटते हुए लोगों ने पकड़ लिया। गोकशी करने वाले आरोपी शाहेदीन की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी शाहेदीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने देर रात को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस की कड़ी निगरानी में मृतक आरोपी शाहेदीन के शव को सुपुर्द ए खाक करवा दिया। फिलहाल मृतक के निवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह पूरा मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है। मॉब लिंचिंग में मारे गए मृतक शाहेदीन के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम के जांच में जुटी हुई है।
Moradabad News : एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई। इस तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मरने वाले का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था।पुलिस इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी है।
वहीं इस मामले में बजरंगदल के एक नेता के बयान से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं। बजरंगदल के एक नेता ने बताया कि सोमवार की सुबह 3 बजे 3 लोगों के जरिये गोकशी करने की सूचना गौरक्षकों को मिली थी। मौके पर हिन्दू संगठन के युवकों ने 3 में से एक आरोपी शाहेदीन को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
Moradabad police said that those people who lynched Shahe Din are unidentified people. But listen to the Rashtriya Bajrang Dal leader. He and his workers know everything about it. Despite video evidence, the police filed an FIR against the unknown. https://t.co/esFUL4cXFF pic.twitter.com/1lv233upAu
— Waquar Hasan (@WaqarHasan1231) January 1, 2025
पूरी घटना की वीडियो बनाकर हिंदू संगठन के युवकों ने वायरल कर दिया। पिटाई से युवक बेहोश हो गया। गोकशी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शाहेदीन को घायल अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और नगर निगम की टीम को बुलाकर गो अवशेष उठाकर अंतिम संस्कार करवाया।
Moradabad News : मुरादाबाद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि, मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति परिसर में असालतपुरा निवासी शाहेदीन और उसके दो साथियों के द्वारा गोवंशीय पशु काटने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने शाहेदीन को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहेदीन को छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।जिसकी सोमवार देर रात मौत हो गयी है। पुलिस ने गौ हत्या करने के जुर्म में शाहेदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
कॉलेज छात्रा का अपहरण
2 hours ago