Son killed his parents In Lucknow

Lucknow Double Murder Case: बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान

Lucknow Double Murder Case: एक युवक ने अपने माता-पिता की हथौड़े से वारकर हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2025 / 05:16 PM IST
,
Published Date: February 16, 2025 5:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
  • एक युवक ने अपने माता-पिता की हथौड़े से वारकर हत्या कर दी है।
  • वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

लखनऊ: Lucknow Double Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने माता-पिता की हथौड़े से वारकर हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मारे गए बुजुर्ग दंपती के छोटे बेटे से तहरीर लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई है। साथ ही इस मामले की छानबीन भी जारी है। बताया जा रहा है कि संपत्ति के विवाद में बेटे ने इस दोहरे हत्‍याकांड को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: Banda Shahzadi Abu Dhabi Case:’अम्मी-अब्बू आप रोना मत…’ बांदा की शहजादी को दुबई में मिली सजा-ए-मौत की सजा, वजह जानकर कांप जाएगी आपकी भी रूह 

संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद

Lucknow Double Murder Case: मिली जानकारी के वारदात लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में हुई। जगदीश वर्मा (उम्र 70 वर्ष) और उनकी पत्‍नी शिवप्‍यारी (उम्र 68 वर्ष) इसी गांव में रहते थे। उनके दो बेटों में बड़े बेटे का नाम ब्रिशकित उर्फ लाला और छोटे बेटे का नाम देवदत्‍त है। जगदीश वर्मा पेशे से लोहार थे। बताया जा रहा है कि कई दिनों से संपत्ति को लेकर बड़े बेटे ब्रशिकित से उनका विवाद चल रहा था। घर में अक्‍सर झगड़े होते रहते थे।

गांववालों का कहना है कि शनिवार की देर रात भी बड़े बेटे लाला से जगदीश और शिवप्‍यारी का झगड़ा हुआ। इसी बीच बेटे ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बेटे द्वारा किए जा रहे वारों की पीड़ा से माता-पिता चीखने-चिल्लाने लगे। इसके बावजूद उसे तरस नहीं आया। इस वारदात में जगदीश और शिवप्‍यारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीखें सुनकर आसपास से दौड़कर आए लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede Update: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में मरने वालों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान 

इलाज के दौरान हुई दंपत्ति की मौत

Lucknow Double Murder Case: पुलिस ने घायल बुजुर्ग दंपती को मोहनलालगंज सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्‍टरों ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। उन्‍होंने कहा कि लगातार दबिश दी जा रही है। जल्‍द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।