The painful end of the love story: जिस युवती से प्रेम किया, जिस युवती से शादी की और जिस युवती के साथ वह पूरी जिंदगी बिताना चाहता था। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ की ऐसे सपने संजोने वाले प्रेमी पति ने ही अपनी प्रेमिका पत्नी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया? इस दौरान मृतिका पत्नी तीन महीने की गर्भवती भी थी। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई हैं।
जांजगीर: पत्रकार की बेटी की लाश मिलने से हड़कंप, Youtube चैनल पर करती थी काम, पुलिस मौके पर
The painful end of the love story: हैरान कर देने वाले क़त्ल का यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का हैं जहां 3 माह की गर्भवती महिला का शव उसके कमरे में पड़ा मिला। वहीं महिला के पति का फोन मौत के 5 घंटे पहले से बंद है। बताया गया है कि दोनों ने लवमैरिज की थी। वहीं मृतका के परिजनों ने जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
BJP विधायक के दफ्तर में तीसरी बार चोरी, ले उड़े दो टीवी सेट, सुराग जुटाने पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
The painful end of the love story: मकान मालिक धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र और नीतू ने 15 दिन पहले कमरा किराए पर लिया था। जितेंद्र मजदूरी करता है। धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि महिला का पति सुबह ही कहीं चला गया था। वहीं जब नीतू दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो उन्होंने उसे आवाज लगाई। जिस पर अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। जब उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो नीतू बिस्तर पर पड़ी हुई थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। जिसके बाद जितेंद्र का फोन बंद आने पर धर्मपाल ने नीतू के मायके वालों को सूचना दी।
राजीव गांधी की हत्या का साजिशकर्ता, ‘प्रभाकरण’ आज भी हैं ज़िंदा, जल्द ही आएगा दुनिया के सामने
The painful end of the love story: वहीं मौके पर पहुंची मृतका की बहन और जीजा ने बताया कि जितेंद्र मूल रुप से मुजफ्फरनगर, मीरापुर का निवासी है। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले जितेंद्र और नीतू मेरठ आए थे। मृतका नीतू की बहन ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद नीतू खुश नहीं थी। जितेंद्र और नीतू के बीच अक्सर मारपीट और झगड़ा होता था। नीतू ने कुछ दिन पहले जितेंद्र की शिकायत अपने मायके वालों से भी की थी। प्रेमविवाह के कारण मायके वालों ने दोनों के मामले में कोई दखल नहीं दी। जिस प्यार के लिए नीतू ने जितेंद्र से शादी की थी। शादी के बाद वह प्यार भी झूठा निकला। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।