नर्स ने मेडिकल कॉलेज परिसर में अपने आवास में आत्महत्या की

नर्स ने मेडिकल कॉलेज परिसर में अपने आवास में आत्महत्या की

नर्स ने मेडिकल कॉलेज परिसर में अपने आवास में आत्महत्या की
Modified Date: April 28, 2025 / 09:24 pm IST
Published Date: April 28, 2025 9:24 pm IST

शाहजहांपुर, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक नर्स अपने आवास पर मृत मिली।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि मृतका की पहचान आरती देवल (26) के रूप में हुई है और शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

द्विवेदी के मुताबिक, आरती ने तिलहर थाना क्षेत्र स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई की थी और वहीं पर नर्स की नौकरी करने लगी थी। उन्होंने बताया कि वह कॉलेज परिसर में बने आवास में रहती थी।

 ⁠

द्विवेदी के अनुसार, आरती जब सोमवार को अस्पताल नहीं पहुंची, तो सहकर्मी उसके आ‍वास पर पहुंचे, जहां उन्हें कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

द्विवेदी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई, जहां उसे आरती का शव मिला।

पुलिस के मुताबिक, कमरे में मिली सामग्री से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आरती ने अत्यधिक मात्रा में नींद की दवा खा ली थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

उसने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में