Death in Police Custody/ Image Credit: IBC24 File
बलरामपुरः UP Update उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाने अपने ननिहाल आई चार नाबालिग सगी बहनों की नदी में डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
UP Update घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी केशव कुमार ने बताया कि जिले के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के कालू बनकट गांव निवासी राजू की चार बेटियां रेशमा (13), अफसाना (11), गुड्डी (नौ) और लल्ली (सात) अपने ननिहाल त्योहार मनाने आई थी।
एसपी ने बताया कि सोमवार की शाम गांव के बगल में बह रही कुआनो नदी में चारो बहनें नहाने चली गईं। नहाते समय चारों गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले जब तक बचाने दौड़ते चारों डूब गई। गांव वालों की मदद से चारों का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।