Who are the killers of Atiq Ahmad: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज के कसारी मसारी श्मशान घाट में थोड़ी देर में दफनाया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद हैं। इधर अतीक अहमद के हत्यारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बता दें कि इसके पहले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए। अतीक और अशरफ का रविवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम किया गया। जिसकी रिपोर्ट आने पर यह बात सामने आई है कि शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं।
read more: IPL satta : आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था ये युवक, पुलिस ने दबोचा
Who are the killers of Atiq Ahmad: हमलावरों की अतीक और भाई से पुरानी दुश्मनी थी, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीनों हत्यारों को पुलिस ने अभी अस्पताल में रखा है, हत्यारे स्थानीय बताए जा रहे हैं। जिनकी अतीक और अशरफ से पुरानी दुश्मनी थी। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
Who are the killers of Atiq Ahmed: अतीक-अशरफ हत्याकांड में अब तक कि जांच में यही पता चला है कि तीनों आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं। ये तीनों एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे, तीनों अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, इन तीनों को एक साथ लाकर, रेकी करवाने, होटल में रुकवाने, विदेशी हथियार देकर, मीडिया का फर्जी आईडी कार्ड-बूम और कैमरा देकर अतीक-अशरफ की हत्या के लिए भेजने वाले मास्टरमाइंड की पड़ताल करने में यूपी पुलिस जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात लवलेश तिवारी, मोहित ऊर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य नामक युवकों ने चिकित्सीय परीक्षण कराकर अस्पताल से वापस लाए जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी।