inspector slaps the young man: अमरोहा। यूपी के अमरोहा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक इंस्पेक्टर सरे राह युवक को विवाद के बाद दनादन थप्पड़ मारते नजर आ रहा है।
रविवार रात लगभग 11 बजे यहां पर नौगावां सादात थाने में तैनात दारोगा कृपाल सिंह अपनी निजी गाड़ी में बैठे थे। उसी दौरान एक युवक बाइक पर आया तथा उनसे गाड़ी हटाने को कहा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि दारोगा ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
पीड़ित ने डायल-112 को सूचना देकर पुलिस बुला ली। इसके साथ ही मौके पर टीपीनगर चौकी प्रभारी सुभाष चौहान भी पहुंच गए। वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। यहां पर दोनों पक्षों में बात फिर से बढ़ गई। जिस पर दारोगा कृपाल सिंह ने युवक को गिनकर नौ थप्पड़ मारे तथा गाली-गलौज की।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अमरोहा में एक इंस्पेक्टर द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। (26.09) pic.twitter.com/lWlHcwTiWT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2022
एएसपी अमरोहा राजकुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने मामले की जांच की उसके बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
वीडियो को संज्ञान में लेते हुए SSP ने इसकी जांच की है। जांच करके इसमें निलंबन की कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई प्रचलित है: राजीव कुमार, ASP, अमरोहा (26.09) https://t.co/n7LKdoq3Vs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2022